दुनिया का सबसे खतरनाक पुलिस स्टेशन !!
कम से कम नाम से तो है ही :)
Monday, June 1, 2009
Monday, May 25, 2009
Goa Trip
उड़न खटोले पर बादलों की सैर. अपुन तो चला गोवा .
पहाड़ , रेत , और समंदर यानी फुल मस्ती !!
दिल चाहता है , बीच के पास फोर्ट पर सुबह सवेरे.
मस्ती की पाठशाला , गोवा . गेट चाहे गोवा में हो या घर में, मजबूत तो होना मागता क्यूंकि मस्ती तो कहीं भी की जा सकती है .
रुको भी एक फोटो तो खीच जाने दो .
कौन ज्यादा खतरनाक है . हम या यह तोप.
चमन की रखवाली . यह चित्र गोवा के एक चर्च के बहार एक सफ़ेद फूलों से लदे एक का है. चमन की रखवाली करता एक मुस्तैद जवान.
लो जी बन गया मेरा पहला रेत का महल . शायद कुछ कुछ देखा हुआ सा है. अरे यह तो मम्मी फिल्म का डूबता हुआ पिरामिड नहीं है ?
मेरी गोवा यात्रा की एक याद . गोवा बीच का सूर्यास्त .
Subscribe to:
Posts (Atom)